Samsung A20 FRP Bypass – Unlock Google Account (SM-A205)

Google ने एक नया सिक्यूरिटी सिस्टम ऐड किया है (Factory Reset Protection) अपने Android OS पर. Hard Reset होने के बाद Android OS आपको आपका लास्ट GMAIL ID डालने बोलेगा जो GMAIL आप hard reset करने से पहेले उसे  कर रहेथे देवीचे का सही ओनर को पहेचन करने के लिये. ये एक मेहेतापूर्ण फीचर है चोरी होने के बाद Android का मिसयूज ना होइसीलिए. यह सभी  Android users के लिए सबसे सुरक्षित प्रक्रिया है. उसी समय, कुछ users को इसकी वजह से परेशानी होती है,जब वे हार्ड रीसेट के बाद अपने GMAIL या password को भूल जाते हैं। तो,इस ट्यूटोरियल में,हम कुछ सरल पक्रिया का पालन करके आसानी से Samsung A20 FRP Bypass – Unlock Google Account(SM-A205) Android 10 वर्शन का निकाल सकते हो।

ये FRP feature नये Android OS system में ही ऐड किया गया है (Lollipop, Marshmallow, Nougat, Oreo, Pie,10). Google के Android के नये version में FRP Bypass करने की प्रक्रिया हर फोन और हर प्रणाली के साथ चुनौतीपूर्ण होती जा रही है और हर संस्करण में इस समस्या को Bypass करने का एक विशिष्ट तरीका है. अगर आप अपने Google account ka ID and Password को याद रख सकते हैं तो आप बरी अपने से Samsung A20 का FRP Google verification को आसानी से Bypass कर सकते हैं,लेकिन अगर आप भूल गए हो तोह आपका device की FRP Bypass करना थोड़ा मुश्किल होगा।

एक बार जब आप अपने Samsung A20 में एक Google Account सेट करते हैं, उसके बाद ही FRP सक्रिय हो जाता है, frp सक्रियो होने के बाद जब आप आपने device को Factory Reset करते हो तो आपको उसी GMAIL Credentials को मदद से Log in कर ना होगा. अगर आपकी Samsung A20 चुराया या गुम हो गया तो कोई भी आपकी device use नहीं कर पायेगा. ईस स्थिति में, FRPBypass.in हिंदी में आपको Samsung A20 FRP Bypass का एक नया और आसान अद्भुत तरीका देगा. आप आसानी से samsung device का एक सुरक्षित पक्रिया से  FRP अनलॉकिंग कर सकते हैं।

How to disable FRP (factory reset protection):

आप जैसे ही अपने Samsung A20 में Google Account जोध्ते हो उसके बाद ही frp आपके device में active होजाता है. frp Disable करने के लिये आपको आपका GMAIL remove करना होगा device settings में जाकर.

How to FRP Bypass Samsung A20

  • अपने Samsung A20 को पहेले Power On करले.
  • अपने Samsung mobile को अपने WI-FI से कनेक्ट करें।
  • आप अपने device की Welcome screen में वापस जाये.
  • अब आपको एक screen shot लेना होगा. Press Hold Volume Down + Power button एक ही साथ उसके बाद Deny पे press करना है.
  • फिर से एक screen shot लें, फिर Deny & don’t ask again पे press करना है.
  • एक बार और screen shot ले, उसके बाद settings पे press करना है.
Samsung FRP Bypass - Unlock Google Account
  • Settings में जाने के बाद आपको Permissions में चले जाना है.
  • उसके बाद top-left corner में आपको एक Search Icon मिल जायेगा.
Samsung FRP Bypass - Unlock Google Account
  • Search Icon में press करना है, उसके बाद आपको Chrome सर्च करलेना है.
  • उसके बाद आपको Open button पे press करलेना है.
  • Google Chrome browser open हो जायेगा.
  • अब आपको दो application डाउनलोड करना होगा.
  • आप ईस लिंक को आपके device में लिखे उसके बाद सर्च करे.
  • FRP Bypass Tool
  • Download (1) Gadgets Doctor FRP apk
  • Download (2) Apex Launcher.
  • पहेले Gadgets Doctor apk install करलेना है but इसको open नहीं करना.
  • उसके बाद आपको Apex Launcher Install करलेना है and open करलेना है.
  • अब आप आपके device की home screen use कर पाओगे.
  • आपकी Device की Settings open करलेना है.
  • Setting =>> biometrics and security =>>  other security settings =>> device admin apps.
Samsung FRP Bypass - Unlock Google Account
  • Turn OFF Find My Device.
  • अब आप settings की मैं page पे वापस जाना है.
  • Apps open करलेना है, और आपको Google Play Services apk को disable करलेना है.
  • फिरसे आपको settings की मैं page पे वापस जाना है.
Samsung FRP Bypass - Unlock Google Account
  • Setting=>> Accounts and backup =>>  Accounts =>> add account =>> Google.
  • अब आपको कोई भी GMAIL account आपके फ़ोन पे add करलेना है उसके बाद settings पे वापस जाना है.
  • Setting == >> apps == >> Disabled. 
  • Google Play Services app को enable करलेना है.
  • यह लास्ट step आपको follow करना है:
  • Setting =>> biometrics and security =>>  other security settings =>> device admin apps ==>> enable करलेना है दोनों device admin app को.
  • ईस मेथड को पूरी follow करके Samsung A20 FRP bypass successfully कर पाओगे.

Powered By: Samsung FRP Tool

Read More: Samsung A10 FRP Bypass – Unlock Google Account (Android 10)

1 thought on “Samsung A20 FRP Bypass – Unlock Google Account (SM-A205)”

Leave a Comment